धनबाद : बाघमारा रामकनली ओपी क्षेत्र अंतर्गत लालचक में अवैध कोयले का भंडारण किया जा रहा है। बतादे कि कतरास क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी में बने सुरंग से कोयला चोरी कर मोटरसाइकिल व साइकिल से कोयले को काको मोड स्थित लालचक जंगल में हो रहे कोयले भंडारण स्थल में पहुंचाया जा रहा है जिसके बाद कोयले को ट्रक में लोड कर भट्ठा में खफाया जा रहा है। यह धंधा एक सप्ताह से चल रहा है इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी है, जबकि सूत्रों से जानकारी मिली रहा है कि डुमरी में अवैध कोयले लोड ट्रक पकड़ाया था जो जांच का विषय है।
Read More…..
- टुंडी विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा।
- डहरे टुसू परब में रणधीर वर्मा चौक पर जलपान शिविर लगाने का निर्णय हुआ।
- डुमरी में झामुमो को 4 बार से कोई नहीं दे सका मात।
- डेको आउटसोर्सिंग चलाने और बन्द करने को लेकर रैयत के दो पक्षो में तनातनी।
- तुरी समाज की जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न।