संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : बोकारो जिले के चन्दनकियारी प्रखंड में स्थित दिल्ली सेंट्रल स्कूल पर्वतपुर में मंगलवार को समारोह पूर्वक क्रिसमस डे मनाया गया। बच्चों ने क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट्स और गिफ्ट्स से सजाकर त्योहार का माहौल बनाया। सांता क्लॉज के आगमन ने बच्चों में खास उत्साह भरा। सांता ने चॉकलेट और गिफ्ट्स बांटे। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने अपने हुनर व कला का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। दिल्ली सेंट्रल स्कूल के निर्देशक गौतम महतो ने कहा कि यह त्योहार हमें आपस में प्रेम करना सिखाता है ओर प्रभु यीशु ने हमें आपस में प्रेम करने का संदेश देता है आगे कहा कि क्रिसमस गैदरिंग प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिका अभिभावक के अलावा कई गणमान्य लोक उपस्थित थे।
Read More…..
- पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा।
- पुलिस प्रशासन ने पुलिस ठहराव केंद्र का किया निरीक्षण।
- फेडरेशन ने दिल्ली में जातिगत जनगणना कराने की उठाई मांग- गिरिजेश्वर।
- बंगलादेश में सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी के नरसंहार के खिलाफ भारत सरकार अविलंब सैनिक कार्रवाई करे।
- बलियापुर सीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक।