लिआफि हजारीबाग मंडल अंतर्गत सिंदरी शाखा में भी विभिन्न मांगों के समर्थन में विश्राम दिवस कार्यक्रम।

संवादाता : रवि फिलिप्स

सिंदरी : भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ लिआफि हजारीबाग मंडल अंतर्गत सिंदरी शाखा विभिन्न मांगों के समर्थन में विश्राम दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे, मंडल फ़ेडरल इ सी मेंबर ओमेश्वर कुमार सिंह, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार मंडल सचिव बिनोद कुमार दुबे, शाखा अध्यक्ष संतोष चटर्जी, सी एल आई ए अध्यक्ष दिलीप कुमार चटर्जी, कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, परेश चन्द्र मंडल, राजेश मंडल, बिनोद झा, संजय कुमार तिवारी, सुनिल प्रसाद, अंजना कर, तापस मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव , सुनिल कुमार पांडेय, मनि कांत झा, सुनिल कुमार राय, उत्तम मंडल, राम जन्म मिश्रा, राज कुमार, समेत सैकड़ो अभिकर्ता भोजनावकाश में अपने मांगों के समर्थन में एकजुटता के साथ आवाज बुलंद किए। उनका नारा हैजय पौलिसीधारक।। जय भारतीय जीवन बीमा निगम।। जय अभिकर्ता।।निगम/अभिकर्ता को बर्बाद करने कि साजिश के खिलाफ अभिकर्ता एकता जिंदाबाद‌‌।।सुसंगठित सशक्त अभिकर्ता संघ/ LIAFI जिंदाबाद – जिंदाबादपौलिसीधारक अभिकर्ता एकता जिंदाबाद – जिंदाबाद30 सितंबर की यथास्थिति बहाल करो – बहाल करो। निगम/अभिकर्ताओ को बर्बाद करने की साजिश बंद करो-बंद करो। निगम/अभिकर्ता विरोधी कलौ बैक नामक काला कानून वापस लो-वापस लो। पोलिसीयों पर बोनस बढ़ाना होगा- बढ़ाना होगा। प्रथम वर्ष कमिशन और T&M को ग्रेच्युटी गणना में शामिल करो शामिल करो। पुर्व वर्ती अभिकर्ता को जीवित रहते या मृत होने पर ग्रेच्युटी भुगतान हो भुगतान हो। अभिकर्ता के बिमार होने या विशेष परिस्थितियों में क्लब सदस्यता/अहर्ता बीमा में छुट दो- छुट दो। समकक्ष कार्य समकक्ष भुगतान करो भुगतान करो।‌ एक लाख बीमा धन की पौलिसी माइक्रो नहीं 714-715 समेत सभी प्लान में सम्मिलित करो- सम्मिलित करो। CLIA को क्लब सदस्यता में पुरी तरह छुट दो-छुट दो। CLIA के T&M को ग्रेच्युटी गणना के साथ अग्रिम गृह ऋण मे सम्मिलित करो साथ हीं पहले से मृत CLIA के परिवार को भी भुगतान करो-भुगतान करो। ग्रेच्युटी गणना में प्रथम वर्ष कमिशन तथा T& M को सम्मिलित करते हुए पुर्व में भुगतान हुए राशि का एरियर जीवित/मृत CLIA एवं अभिकर्ता/ परिवार को भुगतान हो-भुगतान हो।‌क्लब सदस्यों का कुछ पॉलिसी कम होने पर क्लब सदस्यता समाप्त करने का अपमानित करने वाला दमनकारी नीति वापस हो – वापस हो। क्लब सदस्य अभिकर्ताओं को Total No of Life/Commission में भी रिलैक्सेशन सुविधा लागु हो तथा तय मानक से घटा हुआ टोटल लाइफ/कमिशन के अनुपातिक कार्यालय भुगतान हो भुगतान हो। पुरस्कार में सामान के बजाय राशि अकाउंट में ट्रांसफर करो-ट्रांसफर करो। पौलिसीधारक/अभिकर्ता/ CLIA को शाखाओं मे अपमानित करना बंद हो – बंद हो। अभिकर्ता को समुचित सम्मान दो सम्मान दो। अभिकर्ताओं को अपमानित कर निगम को नूकसान पहुंचाने वालों पर कठोर कार्रवाई हो- कार्रवाई हो।ज्ञनौजवानों को संस्थान से जोड़ने के लिए आकर्षक योजना PF/पेंशन/ग्रेच्युटी/परिवार सहित ग्रुप मेडिक्लेम बीमा सुविधा लागु करो – लागु करो।निगम हित में पांच वर्ष के उपर बन्द पौलिसीयो को चालू करने की अनुमति दो- अनुमति दो।

सम्मानित ग्रहको की बीमा लेने क की उम्र 60 वर्ष करो – 60 वर्ष करो। 4 साल पर मनिबैक सह आटो कवर बीमा सुविधा लागु करो – लागु करो।‌ प्रीमियम से लेकर फाइन तक पर GST लेना बंद करो -बंद करो।जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।‌ दिल दिया है जां भी देंगे ये निगम तेरे लिए, उन कायरो को साफ करेंगे जो कांटे बिछाए मेरे लिए। नही सहेंगे, नही झुकेंगे अत्याचार- अत्याचार, एक पैसे की कटौती नहीं स्वीकार चाहे जितना करो अत्याचार जान भी ले लो फिर भी करेंगे प्रतिकार, सी एल आई ए समेत प्रत्येक अभिकर्ताओं की हुंकार अब ना सहेंगे अत्याचार, मुर्दाबाद मुर्दाबाद अभिकर्ता विरोधी मानसिकता अहंकारशाही मुर्दाबाद-मुर्दाबाद। अभिकर्ता CLIA को अपमानित करके निगम को नुकसान पहुंचाने वाली अहंकारी मानसिकता मुर्दाबाद- मुर्दाबाद। अभिकर्ता सम्मान/स्वाभिमान उत्थान जन जागरण अभियान अभिकर्ता संघ/लियाफी की प्रतिबद्धता निगम का हो उत्तरोत्तर उत्थान, बीमा धारकों का समुचित सम्मान बोनस में हो प्रत्येक वर्ष उत्तरोत्तर उत्थान, पुरा हो अभिकर्ताओं की मांग:- पी एफ/ पेंशन/मेडिक्लेम/परिवार सहित मेडिक्लेम/सम्मानित गणना के साथ समुचित ग्रेच्युटी का हो निदान, तब जुड़ेंगे नौजवान तो होगा निगम का सही समुचित उत्थान।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *