संवादाता : रवि फिलिप्स
सिंदरी : मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान इंटक नेता अजय सिंह ने बताया कि लोकसभा इलेक्शन के समय भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद के द्वारा सिंदरी की जनता से झूठे वादे किए गए की जीतने के 2 महीने के अंदर ही सिंदरी के पूर्व कर्मियों के क्वार्टर का लीज सम्बन्धी समस्या का निराकरण कर देंगे लेकिन आज कई महीने गुजर गए भाजपा के सांसद द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जबकि पूरा सिंदरी केंद्र सरकार के अधीन है एक सिग्नेचर मात्र से सिंदरी की सभी समस्याओं का निराकरण हो सकता है लेकिन भाजपा की अपनी ही लटकाओ भटकाव की नीति के शिकार है सिंदरी की जनता, कई वर्षों से इन्हें वोट बैंक बनाकर रखा गया है, इंटक नेता अजय सिंह ने कहा कि यह सब अब ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है भाजपा के खाने के दांत और दिखाने के दांत अलग-अलग है 15 वर्षों से कायम है सिंदरी विधानसभा में भाजपा लेकिन विकास का कोई भी कार्य नहीं किया गया अपितु साढे आठ हजार करोड़ का हर्ल प्रोजेक्ट आने के बाद भी सिंदरी में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ अपितु बिजली पानी की समस्या और विकराल होती गई है स्कूल अस्पताल जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद रहने के बावजूद भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया गया सिंदरी में 250 बेड का बंद पड़ा अस्पताल तीन – तीन बंद पड़े स्कूल, इत्यादि होने के बावजूद सिंदरी में इस क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया गया! इसलिए इस विधानसभा में सिंदरी विधानसभा की जनता भाजपा को दंडित करने का कार्य करेगी और पूरे झारखंड से उखाड़ के बाहर फेंकेगी। चाणक्य बनने के चक्कर में भाजपा के नेता इस देश का बेड़ा गड़क कर रहे हैं, विचारधारा को भी ताक पर रख दे रहे हैं गद्दी के लिए भाजपा के नेता गण। झारखण्ड को बचाना है तो भाजपा को झारखण्ड से बाहर का रास्ता दिखाना है, 15 वर्षों के भाजपा का कुशासन के कारण सिंदरी की जनता चुनाव के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रही है इसके लिए अजय सिंह ने जनता से निवेदन किया की भले “नोटा” का बटन दबाये लेकिन मतदान करने घर से अवस्य निकले।
Read More…..
- अधिवक्ताओं की तालियों के बीच संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का शपथ समारोह
- अपनी पापमयी ऊबड़खाबड़ जीवन रूपी भूमि को समतल करने की प्रक्रिया का अर्थ ही उद्धार है : रेव्ह. संजय पॉल
- अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन जारी करने मामलें में जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई
- अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी चलाएंगे कम्प्यूटर
- अब रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी छात्र एग्रीकल्चर से कर सकेंगे बीएससी और एमएससी