राजगंज : संत मैथ्यूज हाई स्कूल राजगंज में बाल दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर चाचा नेहरू विषय पर इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा छ: से कक्षा दसवीं तक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। संत मैथ्यूज हाई स्कूल की श्रृंखला के निर्देशक रबिन्द्र चंद्र दे ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू वैज्ञानिक ज्ञान में दृढ़ता से विश्वास करते थे और तर्क और तर्क संगतता को सभी सीखने के आधार के रूप में प्रचारित करते थे। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू चाहते थे कि युवाओं में कुछ बड़ा और सार्थक करने की महत्वाकांक्षा होनी चाहिए। प्राचार्य राहुल कुमार दे ने कहा कि हर बच्चा एक अलग तरह का फूल है। वे मिलकर इस दुनिया को एक खूबसूरत बगीचा बनाते हैं।
उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उन्हें लगन से काम करने और अपने बचपन के क्षणिक चरण का अधिकतम आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बाल दिवस समारोह में खेलकूद का भी आयोजन किया गया। जिनमें इंटर हाउस क्रिकेट एवं बैडमिंटन में से विजयी टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रांगण के दूसरी और बच्चों के लिए दावत का भी आयोजन किया गया,जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार दे, रामकृष्ण नियोगी, माधव स्वर्णकार, अंजलि रानी, दिलीप कुमार बाउरी, मंजू कुमारी, अश्विनी कुमारी, बिभा मुख़र्जी, शीतल, अनीता, लक्ष्मी, पिंकी, पूजा, गौरी शंकर, रीना, शुभम, नेहा, मनोवर आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।