टुंडी विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा।

तोपचांची : टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने तोपचांची प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ऑटो रिक्शा अर्थात टेंपू छाप पर बटन दबाने की अपील की। मौके पर समाज के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जनसंपर्क अभियान के तहत गौतम मंडल को जीत सुनिश्चित करने के लिए समाज के युवाओं ने कमर कस लिया हैं। इस क्रम में आजादनगर, गुनघासा, चैता, खेसमी, खरिओ तथा महुलटांड में विधायक प्रत्याशी को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा और माताओं,बहनों, समाज के प्रबुद्धजनों और युवाओं ने अपने प्रत्याशी गौतम मंडल को जीत दिलाने का संकल्प लिया। जनसंपर्क अभियान में समाज के वरिष्ठ नेता पंचानन मंडल, सुधीर मंडल, अजय कु मंडल, डुबन मंडल, संतोष मंडल, मदन मंडल, रोहित मंडल, ओमप्रकाश मंडल, सुनील मंडल, राजेश मंडल, विजय मंडल, अतुल मंडल, मोजी मंडल, सूरज मंडल, बिकु (पलटू) मंडल, सोनू मंडल,सुनील मंडल, बप्पी मंडल,अंबुज मंडल, अनिल मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *