पिकअप वैन की चपेट में आने से 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम‌‌।

धनबाद : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में फकीरडीह चौक के पास आज सुबह करीब 6 बजे एक पिकअप वैन ने 3 छात्रा और एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही 2 छात्रा और एक महिला की मौत हो गई। वही एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है,जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि घटना के बाद से ही आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को घंटों जाम करके रख दिया। वही घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि 3 छात्रा को एक महिला सुबह 6 बजे ट्यूशन के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित पिकअप वाहन ने रोड किनारे खड़े चारों को अपने चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मरने वाले तीनों एक ही परिवार की थी। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। वहीं घटना का दोषी झामुमो के धनबाद जिला सचिव मन्नू आलम ने NHI को ठहराया है। उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि यदि आज फ्लाईओवर बना होता तो तीन युवतियों की मौत नहीं होती। फ्लाईओवर नहीं बनने से जीटी रोड मौत का सड़क बन चुका है और ना जाने और कितने लोगों की और जान जाने वाला है। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर घंटों तक जीटी रोड को दोनों छोरों से पूरी तरह से जाम कर दिया।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *